पेट्रोल डीजल के दामों में दो दिन उछाल के बाद - जानिए आज के रेट
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के कारण वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में आयी तेजी के कारण कीमतों में उछाल देखा जा सकता है
नयी दिल्ली। देश में तेल विपणन करने वाली कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार दो दिन बढ़ोत्तरी करने के बाद आज कोई परिवर्तन नहीं किया है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के कारण वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में आयी तेजी के कारण कीमतों में उछाल देखा जा सकता है।
कंपनियों ने 137 दिनों की स्थिरता के बाद पेट्रोल-डीजल कीमतों में बढ़ोतरी की थी।राजधानी दिल्ली में दोनों ईंधनों की कीमतों में मंगलवार और बुधवार को 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी दर्ज की गयी थी।
राजधानी में पेट्रोल 97.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम 111.67 और 95.85 रुपये प्रति लीटर पर मौजूद हैं।
रूस के यूक्रेन पर हमला करने के कारण वैश्विक स्तर पर तेल और प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बाधित होने की आशंका में इनकी कीमतों में उछाल आया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल इसके कारण 13 वर्षाें के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। लंदन ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 121.83 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.53 प्रतिशत की गिरावट के चलते 114.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।