डीजल एवं पेट्रोल में राहत के बाद अब आई गैस सिलेंडर की बारी

पेट्रोल व डीजल के दामों में राहत के बाद केंद्र सरकार ने रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को बहाल करने की तैयारी में है.

Update: 2021-11-27 06:41 GMT

लखनऊ। पेट्रोल और डीजल के दामों में राहत देने के बाद अब केंद्र सरकार की ओर से रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को फिर से बहाल करने की तैयारी की जा रही है। यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दिसंबर महीने से रसोई गैस पर सब्सिडी की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से गैस संचालकों को इस प्रकार के संकेत दे दिए गए हैं कि केंद्र सरकार की ओर से रसोई गैस पर तकरीबन 200 रूपये सब्सिडी देने का फैसला कर लिया गया है।

अक्टूबर महीने हुए उपचुनाव के परिणामों के बाद केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी करने का ऐलान किया गया था। उसके बाद राज्य सरकारों की ओर से भी अपनी ओर से वेट की दरों में कुछ कमी कर दी गई थी। जिसके चलते सौ रुपए प्रति लीटर से भी ऊपर पहुंच चुके पेट्रोल के दामों में लोगों को कुछ राहत मिलती हुई महसूस हुई थी। उल्लेखनीय तथ्य यह है कि उपचुनाव के परिणामों के बाद से डीजल एवं पेट्रोल के दामों में रोजाना होने वाली वृद्धि अब रुक गई है। जिसके चलते लोगों को काफी राहत महसूस हो रही है। अब केंद्र सरकार की ओर से गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी को एक बार फिर से बहाल करने का इरादा बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दिसंबर माह से केंद्र सरकार की ओर से रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देनी शुरू कर दी जाएगी। पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से गैस एजेंसी संचालकों को इस प्रकार के संकेत दिए गए हैं कि सरकार ने रसोई गैस पर 200 रूपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी देने का फैसला लगभग कर लिया है। इससे लोगों को मौजूदा समय में मिल रहा तकरीबन 1000 रूपये का सिलेंडर 700 के आसपास प्राप्त हो सकेगा। हालांकि डीलरों की ओर से कहा जा रहा है कि जब तक सरकार की ओर से लिखित आदेश जारी नहीं कर दिया जाता है, उस समय तक इस संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता है।



 


Tags:    

Similar News