शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी

बीएसई सेंसेक्स 375 और एनएसई निफ्टी 95 अंक की छंलाग लगा गए।

Update: 2020-09-14 05:13 GMT

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी और बैकिंग क्षेत्र के शेयरों में जोरदार लिवाली से शुरुआती कारोबार में अच्छी तेजी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 375 और एनएसई निफ्टी 95 अंक की छंलाग लगा गए।

सेंसेक्स सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस में शुक्रवार के बंद 38854.55 अंक की तुलना में 39073.51 अंक पर मजबूत खुला और शुरुआती कामकाज में ऊंचे में 39230.16 अंक तक चढ़ने के बाद फिलहाल 39124.90 अंक पर 270.36 ऊंचा है।

निफ्टी 11563.35 अंक तक जाने के उपरांत 11521.80 अंक पर 57.35 ऊपर कारोबार कर रहा है।

दोनों शेयर बाजारों का प्रमुख रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में अच्छी तेजी है। बीएसई में रिलायंस का शेयर 2341.70 रुपये पर 22.85 रुपये ऊपर है।

वार्ता

Tags:    

Similar News