अधिशासी अभियंता सहित बिजली विभाग के तीन अधिकारियो के खिलाफ मुकदमा

झुलसे युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के रेफर कर दिया गया था।

Update: 2024-02-08 07:49 GMT

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली के घनश्यामपुर गांव में 11हजार विद्युत तार की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हुए युवक के मामले में चार माह बाद न्यायालय के आदेश पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता सहित तीन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।           

रामदीन पाल का पुत्र आकाश पाल 20 सितंबर को को सुबह खेत की तरफ जा रहा था जैसे ही खेत में पहुंचा फिसल कर गिर गया। गिरने से लटक रहे 11 हजार बोल्ट के हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आ गया था। झुलसे युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के रेफर कर दिया गया था।

पिता की तहरीर पर जब पुलि स ने कार्रवाई नही की तो 05 अक्टूबर को पीड़त ने न्यायालय मे प्रार्थना पत्र देकर विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटना से अवगत कराया था। उनके प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने मुकदमा कायम करने का आदेश पारित किया था। न्यायालय के आदेश पर अधिशासी अभियंता,उप खंड अधिकारी व सहायक अभियंता के खिलाफ सुसंगत धारा मे मुकदमा कायम कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News