सरेंडर से पहले बोले केजरीवाल- मेरे प्राण चले जाएं तो भी नहीं करना...

इस दौरान मेरे प्राण भी चले जाएं तो लोगों को गम नहीं करना चाहिए।;

Update: 2024-05-31 07:33 GMT

नई दिल्ली। शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार करके प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जेल भेजे जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत के उपरांत सरेंडर करते हुए दोबारा से तिहाड़ जाने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से भावुक अपील करते हुए कहा है कि जब वह जेल चले जाए तो लोग मेरे माता-पिता का ध्यान रखें और उनके लिए प्रार्थना करें। उन्होंने आशंका जताई है कि मुझे इस बार जेल में पहले से ज्यादा प्रताड़ित किया जा सकता है। इस दौरान मेरे प्राण भी चले जाएं तो लोगों को गम नहीं करना चाहिए।

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत की शर्तों के तहत दोबारा से मनी लांड्रिंग के मामले में जेल जाने से पहले दिल्ली की जनता से एक बार फिर से भावुक अपील की है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी इस अपील में कहा है कि जब वह सरेंडर करने के बाद जेल चले जाए तो दिल्ली की जनता मेरे माता-पिता का ध्यान रखें और उनकी कुशलता के लिए प्रार्थना करें।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात की आशंका जताई है कि तिहाड़ जेल जाने के बाद उन्हें इस मर्तबा पहले से भी ज्यादा प्रताड़ित किया जा सकता है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि यदि भारत देश को बचाने के दौरान मेरे प्राण भी चले जाते हैं तो लोगों को मेरी जान जाने का गम नहीं करना चाहिए

Tags:    

Similar News