संभल की जामा मस्जिद का होगा ASI सर्वेक्षण- फोर्स के साथ ASP..
मस्जिद की सफेदी और अन्य तैयारियां को लेकर उठाई गई आपत्तियों को लेकर चुनौती दी गई थी।;
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को दिए निर्देशों में कहा है कि वह तुरंत संभल पहुंचकर वहां की शाही जामा मस्जिद का निरीक्षण करें और यह बात निर्धारित करें कि रमजान से पहले मस्जिद में सफेदी और सजावट की आवश्यकता है अथवा नहीं?
बृहस्पतिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की पीठ ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को आदेश जारी करते हुए संभल की शाही जामा मस्जिद का निरीक्षण करने और यह बात निर्धारित करने का निर्देश दिया है कि रमजान से पहले मस्जिद में सफेदी और सजावट की जरूरत है या नहीं?
न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की पीठ की ओर से यह आदेश शाही जामा मस्जिद संभल की प्रबंधन समिति की उस याचिका पर दिया गया है जिसमें मस्जिद की सफेदी और अन्य तैयारियां को लेकर उठाई गई आपत्तियों को लेकर चुनौती दी गई थी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया है कि सुरक्षा के लिहाज से फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है और जगह-जगह बैरियर लगाए गए हैं। स्थानीय पुलिस के अलावा संभल शाही जामा मस्जिद इलाके में र आरआरएफ एवं पीएसी को भी तैनात किया गया है। अदालत ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को शनिवार की सवेरे 10:00 बजे तक इस संबंध में अपनी रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।