केजरीवाल के बाद अब पत्नी सुनीता पर आफत- याचिका दाखिल कर....
पत्नी सुनीता केजरीवाल तथा अन्य ने कोर्ट की कार्यवाही की रिकॉर्डिंग की थी।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर आई आफत के बाद अब उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए उनके खिलाफ एक्शन की मांग की गई है।
बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए उनके खिलाफ एक्शन की मांग की गई है। हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिका में आरोप लगाया गया है कि सुनीता केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते हुए कोर्ट की कार्यवाही को अवैध तरीके से रिकॉर्ड किया है।
याचिका में आरोप लगाया गया है कि जिस समय इसी साल की 28 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट में पेश किया गया था, उस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल तथा अन्य ने कोर्ट की कार्यवाही की रिकॉर्डिंग की थी।
वैभव सिंह नाम के एक वकील की ओर से हाईकोर्ट में दायर की गई इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि सुनीता केजरीवाल और अन्य ने ना सिर्फ अदालत की कार्रवाई को अवैध तरीके से रिकॉर्ड किया है। बल्कि इस रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर भी साझा किया गया है।