याकूब कुरैशी को मिली जमानत- जल्द देखेंगे जेल से बाहर का सूरज

याकूब कुरैशी को मिली जमानत- जल्द देखेंगे जेल से बाहर का सूरज

मेरठ। बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मंत्री रहे मीट कारोबारी हाजी याकूब कुरैशी को अदालत द्वारा जमानत दे दी गई है। गैंगस्टर के मामले में प्रयागराज हाईकोर्ट की ओर से दी गई जमानत के बाद याकूब कुरैशी अदालत की तमाम प्रक्रिया पूरी करने के बाद जल्द ही सोनभद्र जेल से बाहर निकल कर आएंगे। सोमवार को बसपा सरकार में मंत्री रहे मीट माफिया हाजी याकूब कुरैशी के भाई यूसुफ कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया है कि हाईकोर्ट द्वारा याकूब कुरैशी को जमानत दे दी गई है। गैंगस्टर के मामले में सोनभद्र जेल में बंद याकूब कुरैशी को उनकी तबीयत खराब होने के चलते हम काफी समय से जमानत के प्रयासों में लगे हुए थे।


लेकिन आज प्रयागराज हाईकोर्ट ने हाजी याकूब कुरैशी को मिलने वाली जमानत की स्वीकृति दे दी है। कोर्ट की तमाम प्रक्रिया पूरी करने के बाद जल्द ही याकूब कुरैशी सोनभद्र जेल से बाहर निकलने के बाद मेरठ आएंगे। उल्लेखनीय है कि मीट कारोबारी हाजी याकूब कुरैशी को अवैधरूप से मीट फेक्ट्री का संचालन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मौजूदा समय में हाजी याकूब के दोनों बेटों फिरोज कुरेशी एवं इमरान कुरेशी को पहले ही जमानत मिल चुकी है और मौजूदा समय में दोनों ही जेल की सलाखों से बाहर चल रहे हैं।

epmty
epmty
Top