ज्ञानवापी में पूजा पाठ- कारोबार बंद कर नमाज अदा करने उमड़े मुस्लिम

ज्ञानवापी में पूजा पाठ- कारोबार बंद कर नमाज अदा करने उमड़े मुस्लिम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जिला अदालत द्वारा ज्ञानवापी के तहखाना में पूजा पाठ की इजाजत दिए जाने के फैसले के विरोध में इंतजामिया मसाजिद कमेटी के आह्वान पर शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोग अपने कारोबार को बंद रखते हुए मस्जिदों में जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए उमड़ पड़े। जुम्मे की नमाज के चलते मस्जिदों के बाहर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे।

शुक्रवार को वाराणसी में ज्ञानवापी के तहखाना में जिला अदालत की ओर से पूजा पाठ की इजाजत दिए जाने से नाराज मुस्लिम समाज के लोगों ने अपना कारोबार बंद रखा और मस्जिदों में पहुंचकर जुम्मे की नमाज अदा करने के साथ ही दुआर्नख्वानी की।

ज्ञानवापी पर नमाज अदा करने के लिए उमड़ी भारी भीड़ के चलते कई लोगों को मस्जिद में नमाज अदा करें बगैर वापस लौटना पड़ा। बाद में किन्ही अन्य मस्जिद में जाकर इन लोगों ने नमाज अदा की।

ज्ञानवापी मस्जिद के इमाम और मुफ्ती ए बनारस अब्दुल बातिन ने बृहस्पतिवार को मुस्लिम समाज से अपना कारोबार बंद रखते हुए जुम्मे पर मस्जिदों में नमाज अदा करने और दुआख्वानी की अपील की थी।

जुम्मे को वाराणसी की दाल मंडी, बजरडीहा एवं पीली कोठी आदि इलाकों में दुकान नहीं खुली। उधर मुस्लिम समाज की नाराजगी को देखते हुए पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है जिसके चलते काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पड़ोसी जनपदों से भी पुलिस फोर्स बुलाकर वाराणसी में जगह-जगह तैनात की गई है। ड्रोन कैमरों की सहायता से भी शहर की हर गति विधि पर पुलिस द्वारा अपनी पैनी नजर रखी जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top