पत्नी है पिता की कैद में, पति ने जताई ऑनर किलिंग की आशंका

पत्नी है पिता की कैद में, पति ने जताई ऑनर किलिंग की आशंका

प्रयागराज। उच्च न्यायालय ने हिंदू धर्म स्वीकार कर रोहित राठौर से शादी करने वाली शिखा उर्फ शीबा को पिता और भाई की कैद से छुडाकर नारी निकेतन कानपुर नगर मे रखने का आदेश दिया है।

राठौर ने अपनी पत्नी की आनर्स किलिंग की आशंका जतायी है। न्यायालय ने एस एस पी कानपुर नगर को निर्देश दिया है कि वह वार्ड 22लाल बहादुर शास्त्री नगर कानपुर में इमरान हसन व मुख्तार अली की कैद से तत्काल शिखा को छुडाये और 12 अक्तूबर को दो बजे न्यायालय में पेश करे।

न्यायालय ने याची को सुरक्षा देने और कोविड नियमों का पालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया है।

यह आदेश न्यायमूर्ति जे जे मुनीर ने शिखा व अन्य की बंदीप्रत्यक्षीकरण याचिका पर दिया है।

याचियो का कहना है कि उन्होंने आर्यसमाज मंदिर रावतपुर में शादी की है। इसका पंजीकरण भी कराया है। शिखा के पिता मुख्तार अली ने बिल्हौर थाने मे अपहरण का केस दर्ज कराया है। दोनो बालिग है। इसके बावजूद पुलिस ने शिखा को पकड कर पिता मुख्तार अली को सौप दिया । जहा उसे बंधक बना लिया गया है। उसकी जान को खतरा है।

Next Story
epmty
epmty
Top