निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अब कब होगी सुनवाई - जानिए

निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अब कब होगी सुनवाई - जानिए

नई दिल्ली। यूपी में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर अब मामला कल तक फिर टल गया है। इस मामले में अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में कल होगी। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया लेकिन कहा कि हाईकोर्ट के उस आदेश पर जिसमें जनवरी में चुनाव कराने को का आदेश दिया गया था , इस पर रोक रहेगी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं। ओबीसी आरक्षण को लेकर फंसे पेंच के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसके साथ ही 92 अन्य लोगों ने भी अलग-अलग याचिका इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की हुई है। जिस पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी थी।

सुप्रीम कोर्ट में सरकार की तरफ कहा गया कि हमने 6 महीने के लिए ओबीसी आरक्षण को लेकर आयोग बना दिया है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 31 मार्च 2023 तक चुनाव करा लेना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ हाई कोर्ट के फैसले कि जनवरी में सरकार स्थानीय निकाय चुनाव कराए पर रोक लगा दी है और सुप्रीम कोर्ट ने 3 हफ्ते में उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया कि इस पर नया नोटिफिकेशन जारी करें। अब इस मामले में कल सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी। उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यूपी में स्थानीय निकाय चुनाव पर क्या होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top