पानी की किल्लत सुप्रीम कोर्ट पहुंची- सरकार ने हरियाणा UP और हिमाचल....

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में चल रही पानी की किल्लत का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। दिल्ली सरकार की ओर देश की सर्वोच्च अदालत में दाखिल की गई याचिका में अपील की गई है कि वह हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश को एक महीने के लिए राजधानी दिल्ली को एक्स्ट्रा पानी देने के निर्देश दें।
शुक्रवार को पानी के संकट से जूझ रही दिल्ली को जल संकट से मुक्ति दिलाने के लिए राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शुक्रवार को केजरीवाल सरकार की ओर से देश की सर्वोच्च अदालत में दाखिल की गई याचिका में अपील करते हुए कहा गया है की अदालत उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश को एक महीने के लिए राजधानी दिल्ली को एक्स्ट्रा पानी देने के निर्देश दें।
दिल्ली सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में बताया गया है कि आसमान से गर्मी के रूप में बरस रही आग की वजह से राजधानी दिल्ली में पानी की डिमांड काफी अधिक बढ़ गई है और पड़ोसी राज्यों को एक महीने के लिए और ज्यादा पानी देने का निर्देश अदालत की ओर से दिया जाना चाहिए।
उधर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से भारतीय जनता पार्टी से की गई अपील में कहा गया है कि वह हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश में अपनी नायब सिंह सैनी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारों से एक महीने के लिए दिल्ली को एक्स्ट्रा पानी देने के लिए कहे।