सपा सांसद के खिलाफ वारंट जारी- पुलिस को आदेश तुरंत करें गिरफ्तार

सपा सांसद के खिलाफ वारंट जारी- पुलिस को आदेश तुरंत करें गिरफ्तार

गोरखपुर। सड़क पर सैकड़ों लोगों की भीड़ के साथ जाम लगाने के मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। अदालत ने पुलिस को आदेश दिए हैं कि वह संसद को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करें।

जनपद की एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश ज्ञानेंद्र कुमार ने बड़हलगंज थानेदार को आदेश दिया है कि वह सुलतानपुर सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद रामभुआल निषाद को तुरंत गिरफ्तार करके उनकी अदालत में पेश करें।

अदालत ने इस बाबत सांसद के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया है। अदालत की ओर से गैर जमानती वारंट जारी करने की यह कार्यवाही वर्ष 2015 में एक विवादित घटना के बाद मृतक के शव को लेकर सैकड़ो लोगों की भीड़ के साथ सड़क पर उतरते हुए जाम लगाने को लेकर की गई है।

रामभुआल निषाद के खिलाफ जाम लगाने के मामले को लेकर अदालत द्वारा यह गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top