सपा प्रत्याशी के पति पूर्व विधायक के खिलाफ वारंट जारी

सपा प्रत्याशी के पति पूर्व विधायक के खिलाफ वारंट जारी

मेरठ। हापुड़-मेरठ लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के टिकट पर गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर इलेक्शन लड़ रही पूर्व मेयर सुनीता वर्मा के पति पूर्व विधायक योगेश वर्मा के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से वारंट जारी किए गए हैं।।

शनिवार को एमपी एमएलए कोर्ट ने वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में पूर्व विधायक योगेश वर्मा को अदालत द्वारा भेजे गए नोटिस पर कोर्ट में पेश नहीं होने पर अब पूर्व विधायक के खिलाफ वारंट जारी किया है। अदालत ने पूर्व विधायक को 12 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान विधायक रहे योगेश वर्मा समेत चार लोगों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा कायम हुआ था। अदालत ने इस संबंध में सभी को नोटिस देकर कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी किया था।

दो आरोपी तो कोर्ट में पेश हो गए थे लेकिन पूर्व विधायक योगेश वर्मा तथा एक अन्य आरोपी अदालत में नहीं पहुंचे थे। इसी के चलते अब एमपी एमएलए विशेष कोर्ट ने पूर्व विधायक योगेश वर्मा को वारंट जारी करते हुए उन्हें आगामी 12 अप्रैल को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top