बढ़ा केजरीवाल का जेल से बाहर आने का इंतजार- 14 जून तक सुनवाई स्थगित
नई दिल्ली। राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजे गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ से बाहर आने के इंतजार को लंबा करते हुए उनकी जमानत याचिका को 14 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है।
शुक्रवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका को 14 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है।
शुक्रवार को जब केजरीवाल की नियमित जमानत के मामले को लेकर सुनवाई शुरू हुई तो केजरीवाल के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता और हरिहरन ने शनिवार तक के लिए स्थगन मांगा।
क्योंकि उन्हें प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर 162 पन्नों का जवाब पढ़ने के लिए समय चाहिए था। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें आज जमानत पर सुनवाई से कुछ समय पहले ही ईडी का जवाब दिया गया है।