मंत्री कपिल से की भेंट- टिकैत का आतंकवाद को लेकर सरकार को पूर्ण समर्थन
मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने आज नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल से गांधीनगर स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। मंत्री कपिल देव ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नरेश टिकैत ने मंत्री के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह संदेश दिया कि देश का हर किसान आतंकवाद के मुद्दे पर सरकार के साथ पूरी मज़बूती से खड़ा है।
नरेश टिकैत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार को और अधिक कठोर कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा आतंकवाद देश की एकता और अखंडता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मेरा आग्रह है कि वे इस दिशा में निर्णायक कार्रवाई करें और आतंकवाद की जड़ों को उखाड़ फेंकें। आतंकवाद किसी भी रूप में हो, वह राष्ट्र की अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा है। हमारी सेना और सुरक्षाबल हर मोर्चे पर डटे हुए हैं, लेकिन अब वक्त है कि केंद्र सरकार निर्णायक और सख्त कदम उठाकर देश को आतंक के भय से पूर्ण रूप से मुक्त कराने के लिए ठोस नीति लागू करें।
नरेश टिकैत ने आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति की मांग करते हुए यह भी कहा कि आतंकवाद न केवल सीमाओं पर बल्कि अब आंतरिक क्षेत्रों में भी चुनौती बनता जा रहा है, जिसे अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने टिकैत के विचारों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि वे इन सभी सुझावों और चिंताओं को संबंधित उच्चाधिकारियों और मंत्रालयों तक पहुँचाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार न केवल किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देती है, बल्कि देश की सुरक्षा को सर्वाेपरि मानती है।