ट्रैक्टर चालक की हत्या-तीन दोषियों को इतनी कैद की सजा-जुर्माना भी किया

ट्रैक्टर चालक की हत्या-तीन दोषियों को इतनी कैद की सजा-जुर्माना भी किया

मुजफ्फरनगर। वर्ष 2016 की 25 जुलाई को ट्रैक्टर चालक की हत्या के मामले में ट्रैक्टर लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को अदालत की ओर से 5 साल 4 महीने कैद की सजा सुनाते हुए तीनों दोषियों के ऊपर जुर्माना भी किया गया है।

मंगलवार को जनपद न्यायालय में वर्ष 2016 की 25 जुलाई को चरथावल थाना क्षेत्र के अकबरगढ निवासी दिनेश कुमार पुत्र सत्य प्रकाश की ओर से दर्ज कराए गए उसके पिता की हत्या के मामले में सुनवाई की गई। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत की ओर से इस मामले में दोषी पाए गए फरमान, नौशाद एवं विकास को 5 साल 4 महीने की कैद की सजा सुनाई और तीनों के ऊपर पांच-पांच हजार रूपये का जुर्माना करते हुए तीनों को अर्थदंड से दंडित किया है। अदालत के सामने विशेष लोक अभियोजक दिनेश सिंह पुंडीर एवं राजेश शर्मा की ओर से जोरदार पैरवी की गई।

अभियोजन पक्ष के मुताबिक वादी दिनेश कुमार पुत्र सत्य प्रकाश निवासी अकबर गढ़ थाना चरथावल की ओर से वर्ष 2016 की 25 जुलाई को चरथावल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि सवेरे के समय उसके पिता सत्य प्रकाश को नौशाद नाम का आदमी उनके ट्रैक्टर समेत न्यामू गांव की ओर ले कर गया है और कह रहा था कि देवबंद से रामपुर तिराहा तक जाकर हम वापस आ जाएंगे। लेकिन उसके पिता वापस नहीं आए। 2 दिन तक खोजबीन की गई, लेकिन उसके पिता का कोई पता नहीं चल सका।

पीड़ित दिनेश की ओर से जब थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई तो पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए एक आरोपी फरमान को हिरासत में लिया और उसकी निशानदेही पर 16 दिन बाद मुजफ्फरनगर से जौली जाने वाले रास्ते पर पेपर मिल के गंदे नाले से सत्य प्रकाश का शव बरामद किया और इस मामले में शामिल नौशाद उर्फ उर्फ पुत्र इरशाद निवासी तिरग्राम चरथावल एवं विकास पुत्र सतपाल निवासी जड़ौदा जट, फरमान पुत्र रियाज निवासी बसेडा थाना छपार एवं इमरान पुत्र अल्लाह दिया निवासी बागोवाली नई मंडी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा ने इन आरोपियों का गैंगस्टर एक्ट में चालान किया। सुनवाई के उपरांत गैंगस्टर के जज बाबूराम ने इमरान की फाइल करते हुए शेष बचे फरमान, नौशाद एवं विकास को आज 5 साल 4 माह की सजा और तीनों के ऊपर पांच-पांच हजार रूपये का जुर्माना किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top