उत्तरकाशी मस्जिद विवाद मामले में आज नहीं हुई सुनवाई

उत्तरकाशी मस्जिद विवाद मामले में आज नहीं हुई सुनवाई

नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय में उत्तरकाशी मस्जिद विवाद मामले में गुरूवार को सुनवाई आगे नहीं बढ़ पायी। अदालत ने अगली सुनवाई के लिये दो सप्ताह बाद का समय दिया है।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की युगलपीठ में आज अल्पसंख्यक सेवा समिति की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई हुई।

याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि मस्जिद विवाद मामले में उच्च न्यायालय ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये थे लेकिन इसके बावजूद पूर्व निर्धारित तिथि पर उत्तरकाशी में महापंचायत का आयोजन किया गया और भड़काऊ बयान दिये गये।

अदालत ने समय का हवाला देते हुए इस मामले में आज सुनवाई से इनकार कर दिया और अग्रिम सुनवाई के लिये दो सप्ताह बाद की तिथि तय कर दी।

Next Story
epmty
epmty
Top