राहें हुई पूरी तरह से जुदा- क्रिकेटर चहल एवं धनश्री का हुआ तलाक

राहें हुई पूरी तरह से जुदा- क्रिकेटर चहल एवं धनश्री का हुआ तलाक

मुंबई। टीम इंडिया के क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की राहें अब पूरी तरह से जुदा हो गई है। मुंबई हाई कोर्ट के आदेश पर परिवार अदालत की ओर से दोनों के बीच तलाक होने का फैसला सुनाया गया है।

बृहस्पतिवार को क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक हो गया है। मुंबई हाई कोर्ट के आदेश पर फैमिली कोर्ट की ओर से दोनों के बीच तलाक होने का फैसला सुनाते समय यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा मुंबई के फैमिली कोर्ट में मौजूद रहे।


परिवार अदालत की ओर से क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल एवं धनश्री वर्मा के बीच तलाक होने की पुष्टि यजुवेंद्र चहल के वकील नितिन गुप्ता ने की है।

उल्लेखनीय है कि मुंबई हाई कोर्ट ने बुधवार को यजुवेंद्र चहल की याचिका पर फैमिली कोर्ट को 20 मार्च को तलाक संबंधी फैसला सुनाने का आदेश दिया था। जस्टिस माधव जामदार की एक सदस्यीय बेंच ने कहा है कि क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल 21 मार्च से उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेना है।

बार और बेंच वेबसाइट के मुताबिक मुंबई हाई कोर्ट ने इस मुकदमे में 6 महीने का पुलिंग ऑफ पीरियड भी माफ कर दिया था। यजुवेंद्र चहल एवं धनश्री वर्मा के बीच के बीच 4 करोड़ 75 लाख रुपए में सेटलमेंट होने की खबर है।

Next Story
epmty
epmty
Top