मिलने की तमन्ना रह गई अधूरी- मनीष को नहीं मिली राहत- 18 अप्रैल तक...
नई दिल्ली। शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर गिरफ्तार करके जेल भेजे गए मनीष सिसोदिया की बाहर निकलकर पब्लिक से मिलने की तमन्ना आज भी दिल के भीतर ही रह गई है। अदालत ने कोई राहत नहीं देते हुए मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 18 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।
शनिवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजे गए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया को पेश किया गया।
राउज एवेन्यू कोर्ट ने अदालत में पेश किए गए मनीष सिसोदिया और अन्य गिरफ्तार आरोपियों की न्यायिक हिरासत को 18 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई द्वारा दिल्ली आबकारी नीति के क्रियान्वयन में बरती गई कथित अनियमिताओं के संबंध में दर्ज की गई एफआईआर के सिलसिले में मनीष सिसोदिया समेत कई लोगों तथा संस्थाओं को नामजद किया था।