जमीनी विवाद में की थी हत्या- अदालत ने सुनाई 4 को सजा- तीन हैं सगे भाई

जमीनी विवाद में की थी हत्या- अदालत ने सुनाई 4 को सजा- तीन हैं सगे भाई

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले की एक अदालत ने सोमवार को हत्या के एक मामले में चार दोषियों को आजीवन कारावास और 16-16 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी है। सजा पाने वालों में तीन सगे भाई हैं।

अभियोजन पक्ष के अनुसार मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवनगर निवासी रामकिशन की नौ जून 2020 को मोहल्ले के ही रामशरन, मनोज व रामविलास तीनों सगे भाई और मोहल्ले के ही राजकुमार ने सिंहपुर नहर पुल के पास ले जाकर पेट्रोल से जलाकर हत्या कर दी थी। रामकिशन की हत्या जमीनी विवाद के कारण की गयी। रामकिशन की पत्नी साधना ने चारों के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस ने जाँच के बाद चार्जशीट दाखिल की।

विशेष न्यायाधीश एस सी एक्ट जयप्रकाश ने गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों का मजदूर रामकिशन की हत्या का दोषी मानकर चारों को आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया। जुर्माने की राशि में से 40 हजार मृतक की पत्नी साधना को देने के आदेश दिए।

वार्ता

epmty
epmty
Top