चुनाव आयोग को सुप्रीम फटकार-मतगणना स्थल से आसमान नहीं टूट पडेगा

चुनाव आयोग को सुप्रीम फटकार-मतगणना स्थल से आसमान नहीं टूट पडेगा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न स्थिति के बीच उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती 2 मई को होगी। हालांकि, यूपी पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती को कुछ समय के लिए टालने लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई एक याचिका पर आज यानी शनिवार को सुनवाई हुई। राज्य में पंचायत चुनावों की मतगणना से ठीक पहले सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग को फटकार लगाई और कहा कि अगर कोरोना संकट को देखते हुए मतगणना को स्थगित कर दिया जाए तो कोई आसमान नहीं टूटे पडे़गा।

राज्य चुनाव आयोग से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि कोरोना संक्रमण काल में क्या मतगणना कराना जरूरी है? क्या उसको स्थगित नहीं किया जा सकता? अगर दो-तीन हफ्ते टाल दिया गया तो आसमान नहीं टूट पड़ेगा। राज्य चुनाव आयोग से सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया गया दिशा-निर्देश भी मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से स्पष्टिकरण की मांग करते हुए पूछा, 'वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए क्या आपने विचार किया है कि मतगणना को स्थगित किया जा सकता है? हर जगह कोरोना का संकट है। क्या आपके पास चिकित्सा सुविधाएं हैं, जांच उपलब्ध है?'

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को आगे कहा कि अगर 2 लाख से अधिक सीटों की मतगणना होगी और इसके लिए केवल 800 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, तो आप प्रति केंद्र लगभग 800 सीटों की गिनती करेंगे। निश्चित ही प्रत्येक सीट पर अनेक उम्मीदवार होंगे। ऐसे में फिर आप काउंटिंग स्टेशन पर प्रति व्यक्ति 75 लोगों की सीमा को कैसे सुनिश्चित करेंगे। गौरतलब हैं कि शनिवार को भारत में कोरोना वायरस के 4 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं और महज 24 घंटे में ही 3500 से अधिक लोगों की मौतें हुई हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top