स्वामी चिन्मयानंद हुए बरी- MP-MLA कोर्ट ने किया फैसला

लखनऊ। पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को एमपी-एमएलए कोर्ट ने बरी कर दिया है। उन पर छात्रा ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। वहीं आरोप लगाने वाली छात्रा व उसके साथी को भी बरी कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर शाहजहांपुर की एक छात्रा ने शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था। इस मामले में उनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। वहीं स्वामी चिन्मयानंद ने भी छात्रा व उसके साथी पर उन्हें फंसाकर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने के प्रयास का आरोप लगाया था। यह मामला उस वक्त काफी हाईलाइट हुआ था। पुलिस ने छात्रा व उसके साथी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करते हुए पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी थी। यह मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा था। छात्रा ने अपने द्वारा लगाये गये आरोपों को हलफनामा दायर कर वापिस ले ले लिया है। इसके चलते आज एमपी-एमएलए कोर्ट ने स्वामी चिन्मयानंद को सभी आरोपों से बरी कर दिया है। वहीं स्वामी चिन्मयानंद की तरफ से भी इसी तरह की कवायद की गई, जिसके चलते छात्रा व उसके साथी को भी आरोप मुक्त करते हुए बरी कर दिया गया है।