बोली सुप्रीमकोर्ट- केजरीवाल की याचिका पर तुरंत सुनवाई नहीं- CJI...

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर तुरंत सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है जिसमें केजरीवाल ने मेडिकल कंडीशन के आधार पर अपनी अंतरिम जमानत की अवधि 7 दिन और बढ़ाने की डिमांड उठाई है।
मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कि उस याचिका पर तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया है जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने मेडिकल कंडीशन के आधार पर अपनी अंतरिम जमानत की अवधि को 7 दिन और बढ़ाने की डिमांड उठाई है।
मंगलवार को केजरीवाल के वकील ने सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर आप नेता की याचिका पर तत्काल याचिका पर सुनवाई करने की डिमांड उठाई थी।
लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सुनवाई करने से इनकार करते हुए कहा है कि केजरीवाल की अंतिम जमानत को बढ़ाने का फैसला सीजेआई ही करेंगे, क्योंकि केजरीवाल के खिलाफ मुख्य मामले में फैसला अभी सुरक्षित है।