बाहुबली की पत्नी की याचिका को सुनने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

बाहुबली की पत्नी की याचिका को सुनने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के चर्चित और बाहुबली विधायक की पत्नी की याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया है। मुख्तार अंसारी की अदालत में पेशी के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश देने की मांग को लेकर दाखिल की गई इस याचिका पर याची को सुप्रीम कोर्ट की ओर से हाईकोर्ट जाने को कहा गया है। शीर्ष अदालत ने हाईकोर्ट से इस मामले को लेकर तेजी से सुनवाई करने की बात भी कही है।




सुप्रीम कोर्ट में माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी ने अपने पति की जान को खतरा बताते हुए एक याचिका दाखिल कर रखी थी। सोमवार को हुई मामले की सुनवाई के दौरान याची के वकील कपिल सिब्बल ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब जेल से उत्तर प्रदेश की जेल में स्थानांतरित किया गया है। मुख्तार अंसारी की जान को खतरा है क्योकि वहां के नेता अपराधियों को गोली मारने की बात कहते हैं। उच्चतम न्यायालय ने दाखिल की गई याचिका में अफशां अंसारी ने कहा था कि उनके पति मुख्तार अंसारी की जान को खतरा है और इस मामले में फेयर ट्रायल किया जाए और मुख्तार अंसारी का एनकाउंटर नहीं किया जाए। याचिका में यह भी कहा गया था कि माफिया डॉन बृजेश सिंह प्रदेश की योगी सरकार का हिस्सा है और वह बेहद ही प्रभावशाली है। वह उसके पति की हत्या की साजिश कर सकता है। इसलिए कोर्ट में पेशी के दौरान उनके पति को समुचित सुरक्षा की व्यवस्था की जाए।

Next Story
epmty
epmty
Top