जेल में बंद संजय सिंह की याचिका पर कोर्ट का ED को सुप्रीम नोटिस
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में होना बताये जा रहे शराब नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी नेता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस भेजा गया है।
सोमवार को दिल्ली के शराब नीति घोटाला मामले में राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद चल रहे आम आदमी पार्टी के नेता सांसद संजय सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट की ओर से प्रवर्तन निदेशालय को सुप्रीम नोटिस भेजा गया है।
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने अपनी रिमांड और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के समक्ष यह याचिका दाखिल की थी।
कोर्ट ने आज इसी याचिका की सुनवाई करते हुए आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी करने वाले प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया है। दिल्ली आबकारी नीति केस में 4 अक्टूबर को संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी की चार्जशीट में संजय सिंह पर 82 लाख रुपये का चंदा लेने का आरोप है।