सुप्रीम कोर्ट के जज सार्वजनिक करेंगे अपनी संपत्ति का ब्यौरा- वेबसाइट..

सुप्रीम कोर्ट के जज सार्वजनिक करेंगे अपनी संपत्ति का ब्यौरा- वेबसाइट..

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने ज्यूडिशियरी में पारदर्शिता और जनता का भरोसा बनाए रखने के लिए सभी जजों ने पदभार ग्रहण करने के दौरान ही अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करने का फैसला किया है।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना की मौजूदगी में इसी महीने की एक अप्रैल को हुई फुल कोर्ट मीटिंग में देश की शीर्ष अदालत के सभी 34 जजों ने अपनी संपत्ति का खुलासा करने का फैसला लिया है।

अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करने का फैसला लेने वाले जजों ने यह भी कहा है कि संपत्तियों से जुड़ी पूरी जानकारी सुप्रीम कोर्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। हालांकि वेबसाइट पर संपत्ति की घोषणा स्वैच्छिक होगी।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 34 निश्चित है और फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में 23 जज मौजूद है और एक पद खाली पड़ा हुआ है। 33 जजों में से 30 जजों ने अपनी संपत्ति का घोषणा पत्र अदालत में दे दिया है। हालांकि अभी इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट के जजों की ओर से यह बड़ा फैसला दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर से भारी संख्या में नगदी मिलने के विवाद के बाद लिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top