सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने को दिया 3 दिन वक्त

चंडीगढ़। खनौरी बॉर्डर पर पिछले 36 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को 3 दिन का समय दिया है।
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने पिछले 36 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के मामले को लेकर सुनवाई की।
इस दौरान पंजाब सरकार की ओर से दी गई दलील में कहा गया कि सोमवार को पंजाब बंद था, जिसकी वजह से सड़कों पर गाड़ियां नहीं चली। इसके अलावा एक मध्यस्थ ने भी आवेदन देते हुए कहा है कि अगर यूनियन हस्तक्षेप करती है तो डल्लेवाल बातचीत के लिए तैयार है।
इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार के समय मांगने के आवेदन को मंजूर करते हुए आमरण अनशन कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती करने के लिए तीन दिन का समय दे दिया।