संजीव जीवा की पत्नी पायल की गिरफ्तारी पर कोर्ट की सुप्रीम रोक

संजीव जीवा की पत्नी पायल की गिरफ्तारी पर कोर्ट की सुप्रीम रोक

मुजफ्फरनगर। कुख्यात माफिया बदमाश संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी ने उसकी खोजबीन में लगी पुलिस को गच्चा देते हुए सुप्रीम कोर्ट से अपनी गिरफ्तारी पर रोक हासिल कर ली है। गैंगस्टर के मामले में फरार चल रही पायल माहेश्वरी पर सूचना देने वाले को पुलिस द्वारा 25000 रुपए का इनाम डिक्लेअर किया गया था।

मंगलवार को कुख्यात बदमाश संजीव महेश्वरी उर्फ संजीव जीवा की पत्नी पायल महेश्वरी सुप्रीम कोर्ट से अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ स्टे हासिल करने में कामयाब हो गई है।

जानकारी मिल रही है कि पायल माहेश्वरी की ओर से अपनी अरेस्टिंग के खिलाफ देश की सर्वोच्च अदालत में दाखिल की गई याचिका पर हुई सुनवाई के दौरान पायल माहेश्वरी के वकील सिद्धार्थ भटनागर ने अदालत में बहस की और कोर्ट के सामने अपना पक्ष जोरदार तरीके से रखा। जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट द्वारा पायल माहेश्वरी की गिरफ्तारी पर स्टे जारी करते हुए आदेश दिया गया है कि पायल माहेश्वरी पुलिस द्वारा की जाने वाली जांच में सहयोग करेगी। अदालत द्वारा अगली सुनवाई के लिए 9 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है।

उल्लेखनीय है कि जनपद की थाना नई मंडी पुलिस ने कुख्यात माफिया बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी समेत नो लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था। पायल माहेश्वरी के इस मामले में लगातार फरार चलने की वजह से पुलिस द्वारा उसके ऊपर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसके विरुद्ध पायल माहेश्वरी ने सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर अपनी याचिका दाखिल की थी। जिस पर आज सुनवाई निर्धारित की गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top