सांसदी बचाने की जद्दोजहद- हाईकोर्ट पहुंचे अफजाल- लगाई यह गुहार
प्रयागराज। गाजीपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से दी गई 4 साल की सजा की वजह से गई सांसदी को बचाने की जद्दोजहद में जुटे माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने हाईकोर्ट का रूख करते हुए सजा के खिलाफ याचिका दाखिल की है।
सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने गैंगस्टर के मामले में मिली 4 साल की सजा के खिलाफ याचिका दाखिल की है। गाजीपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका के साथ अफजाल ने अदालत में अलग से एक अर्जी भी दाखिल की है। अफजाल अंसारी ने अपनी अपील में हाईकोर्ट का फैसला आने तक उन्हें मिली सजा पर रोक लगाने की भी गुहार लगाई है।
उल्लेखनीय है कि गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से 28 अप्रैल को गैंगस्टर अफजाल अंसारी एवं उसके भाई माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को चार चार साल की सजा सुनाई गई थी। अदालत की ओर से दिए गए इस फैसले के तकरीबन 56 घंटे के बाद बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर सांसद निर्वाचित हुए अफजाल अंसारी की लोकसभा की सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी।