इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस वर्मा के खिलाफ शुरू हुई हड़ताल

इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस वर्मा के खिलाफ शुरू हुई हड़ताल

प्रयागराज। मकान में लगी आग के बाद दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के यहां मिले कई करोड़ रुपए के बाद किए गए उनके ट्रांसफर को लेकर खड़े हुए हंगामा के बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकीलों ने कडा रुख अपनाते हुए हड़ताल शुरू कर दी है। जिसके चलते अब और अधिक हंगामे के आसार खड़े हो गए हैं।

मंगलवार को इलाहाबाद बार एसोसिएशन की ओर से बीते दिन लिए गए फैसले के अंतर्गत दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा जिनका सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा अब इलाहाबाद के लिए ट्रांसफर किया गया है, उनके विरोध में वकीलों द्वारा हड़ताल शुरू कर दी गई है।

सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने जनरल हाउस की बैठक बुलाकर जस्टिस यशवंत वर्मा का इलाहाबाद हाईकोर्ट में तबादला किए जाने पर विरोध जताया था।

जनरल हाउस में जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग लाने का की मांग का प्रस्ताव पारित करते हुए जज के खिलाफ ईडी और सीबीआई जांच कराने का प्रस्ताव पास करते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को भेजा गया था।

इलाहाबाद बार एसोसिएशन की इमरजेंसी मीटिंग के बाद हाई कोर्ट के वकीलों ने हड़ताल का समर्थन करते हुए आज मंगलवार को कामकाज ठप कर दिया है।

वकीलों की हड़ताल की वजह से तमाम केसों की सुनवाई अब लटक जाएगी और वादकारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top