पहलगाम नरसंहार का गुनहगार कौन? तीन दहशतगर्दो के स्केच जारी

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में दिल को भीतर तक झकझोर देने वाली आतंकी वारदात को अंजाम देने वाले सात दहशतगर्दो में से तीन आतंकियों के स्कैच जारी किए गए हैं। हमले वाली जगह पर कुल सात आतंकवादी मौजूद थे मौजूद थे। पूरी तरह से विदेशी इन आतंकियों में से चार ने पर्यटकों पर हमला किया था।
बुधवार को जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से बीते दिन मंगलवार को पहलगाम में आतंकियों द्वारा अंजाम दी गई हमले की घटना के पीड़ितों से की गई बातचीत के आधार पर तीन दहशतगर्दो के स्केच जारी किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आतंकी घटना में शामिल कुछ दहशतगर्दों की पहचान भी कर ली गई है। पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले में आतंकी आदिल गुरी और आसिफ शेख भी शामिल थे।
बताया जा रहा है कि पीर पंजाल रूट का इस्तेमाल कर तकरीबन दो हफ्ते पहले ही यह सभी आतंकवादी पाकिस्तान से कश्मीर में दाखिल हुए थे। जिसके चलते अब धीरे-धीरे जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका सामने आ रही है।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिल रही है कि हमले वाली जगह पर कुल सात आतंकवादी मौजूद थे। विदेशी दिखाई दे रहे इन आतंकवादियों में से चार दहशतगर्दो ने पर्यटकों पर हमला किया था।
जानकारी मिल रही है कि आतंकी घटना को अंजाम देकर फरार हुए दहशतगर्दो को पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से संदेश मिल रहे थे।