ऑटो सीज होने पर पहले काटी नस, फिर की आत्महत्या- मिला सुसाइड नोट

औरेया। ऑटो सीज होने के बाद मानसिक तनाव में आये युवक ने पहले हाथ की नस काटी और फिर फांसी के फंदे पर झूलकर अपने लाइफ का दी एंड कर लिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार औरेया के मोहल्ला ब्रहानगर में रहने वाले मोहित राजपूत नामक युवक किराये के मकान पर रहता है और वह ऑटो चलाने का कार्य करता था। मोहित ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जीवन लीला का समाप्त कर लिया। मकान मालिक ने कमरे से बदबू आने पर देखा तो मोहित फांसी पर लटका हुआ था। इसकी सूचना पाकर मौक्े पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस जांच में पता चाल कि युवक ने फांसी लगाने से पहले अपने हाथ की नस काटी थी।
बताया गया कि मोहित के पिता वीरेन्द्र राजपूत विद्युत लाइनमैन हैं। परिवार पहले ब्रहानगर में रहता था। कुछ दिन पहले परिवार गांव चला गया था और मोहित अकेला रह गया था। बताया गया कि मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है।
परिजनों ने कहा कि मोहित मानसिक तनाव में था। उसके ऑटो का कुछ दिन पहले चालान हुआ था। उसके मुश्किल से उसे भरा लेकिन फिर उसे ऑटो का चालान और वाहन सीज कर दिया गया। इस वजह से वह मानसिक तनाव में था।