शादी समारोह बना जंग का मैदान- बैंकट हॉल में चले लात एवं घूसे

शादी समारोह बना जंग का मैदान- बैंकट हॉल में चले लात एवं घूसे

बिजनौर। बैंक्विट हॉल के भीतर आयोजित किए जा रहे शादी समारोह के दौरान दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर हुई कहासुनी संघर्ष में तब्दील हो गई। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर लात घूसों एवं बेल्ट से हमले किए गए। इस झड़प में घायल हुए दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जनपद बिजनौर की कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर रोड पर स्थित ताज पैलेस मैरिज हाल में बीती देर रात शादी समारोह आयोजित किया जा रहा था। इस दौरान युवकों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई।


देखते ही देखते मामूली विवाद ने जब उग्र रूप ले लिया तो दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। घटना में शामिल तकरीबन एक दर्जन लड़कों ने एक दूसरे पर लात घूसे चलायें और बेल्ट से हमला किया।

इस हिंसक झड़प में घायल हुए दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बैंकट हॉल के भीतर हुई संघर्ष की यह वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस को मारपीट की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।

पुलिस का कहना है कि जांच के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी

Next Story
epmty
epmty
Top