अवैध दरगाह हटाने के दौरान हिंसा- पुलिस पर अटैक- गाड़ियों में तोड़फोड़

अवैध दरगाह हटाने के दौरान हिंसा- पुलिस पर अटैक- गाड़ियों में तोड़फोड़

नासिक। द्वारका क्षेत्र में अवैध दरगाह को हटाने के लिए गई महानगरपालिका की टीम के साथ पुलिस पर भी असामाजिक तत्वों ने अटैक कर दिया। इस घटना में घायल हुए 20-22 पुलिस कर्मियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की पांच गाड़ियों को भी तोड़फोड़ कर असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। मौके पर कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं।

महाराष्ट्र के नासिक के कोठेगाली द्वारका क्षेत्र में अंजाम दी गई हिंसा की वारदात के अंतर्गत अवैध करार दी गई दरगाह को हटाने के लिए मौके पर गई नासिक महानगर पालिका की टीम के साथ पुलिस पर भी इकट्ठा हुई असामाजिक तत्वों की भीड ने हमला कर दिया। इस घटना में 20-22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

उपद्रवी तत्वों द्वारा पुलिस की पांच गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है, जिससे वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हमलावरों ने इस दौरान महानगर पालिका की टीम और पुलिस के ऊपर पथराव भी किया, जिससे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बन गई और हालात कर्फ्यू जैसे हो गए।

महानगर पालिका और पुलिस पर किए गए हमले की यह वारदात बुधवार की तड़के 2:00 बजे से लेकर 5:00 बजे के बीच अंजाम दी गई है।

यह घटना उस समय हुई जब मुंबई हाईकोर्ट की ओर से जारी किए गए नोटिस के बाद नासिक प्रशासन ने अवैध दरगाह हटाने के लिए कमेटी को निर्देश जारी किए थे।

प्रबंधन द्वारा दरगाह नहीं हटाए जाने पर प्रशासन पुलिस के साथ दरगाह हटाने की कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंचा था, इसके बाद इकट्ठा हुई भीड़ ने प्रशासन की टीम के साथ पुलिस पर हमला बोल दिया और हिंसा की घटना को अंजाम दे डाला।

महानगर पालिका की टीम और पुलिस पर हुए हमले की घटना के बाद हाई अलर्ट पर आए प्रशासन ने मौके पर पुलिस कर्मियों की संख्या में अच्छा खासा इजाफा कर दिया है।

फिलहाल घटना स्थल पर महानगर पालिका और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top