एयरपोर्ट पर लैंड हुई फ्लाइट में 1 घंटे तक दो मंत्रियों सहित फंसे रहे..

गोरखपुर। एयरपोर्ट पर राजधानी दिल्ली से उड़ान भरने के बाद लैंड हुई फ्लाइट में दो मंत्री तथा 178 अन्य यात्री तकरीबन 1 घंटे तक भीतर ही फंसे रहे। तकरीबन सवा घंटा लेट होने की वजह से फ्लाइट को एप्रन में आने की अनुमति नहीं मिल सकी।
गोरखपुर एयरपोर्ट पर आने जाने वाले पैसेंजर की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी दिल्ली से उड़ान भरने के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली इंडिगो फ्लाइट में सवार दो केंद्रीय राज्य मंत्रियों समेत 180 यात्री तकरीबन 1 घंटे तक विमान के अंदर ही फंसे रहे।
निर्धारित समय के बजाय तकरीबन सवा घंटे की देरी से पहुंची फ्लाइट को एप्रन में आने की अनुमति नहीं दी गई, बल्कि एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक इंडिगो एवं स्पाइस की विमान उड़ानों को बारी-बारी से निकाला गया।
टैक्सी वे में फ्लाइट के खड़ी होने की वजह से यात्री विमान से नहीं उतर सके और तकरीबन 1 घंटे तक यात्री विमान के अंदर ही फंसे रहे। शेड्यूल के मुताबिक पहले अन्य उड़ानों को आने-जाने की अनुमति दी गई।
इसके बाद इंडिगो का विमान पैसेंजर को लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भर सका। इसी विमान में केंद्रीय राज्य मंत्री कमलेश पासवान और पंकज चौधरी भी फंसे रहे।
बताया जा रहा है कि मार्च और अप्रैल महीने में हुई इस तरह की यह चौथी घटना है।