ट्रैक्टर ने बाइक सवार इतने लोगों को कुचला- एक बच्चे की मौके पर ही मौत

सीहोर, मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से चलते हुए मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को कुचल दिया, जिससे आठ साल के एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई।
सीहोर पुलिस के अनुसार ग्राम जहांगीरपुरा रोड पर कल देर रात स्थानीय निवासी रामचरण अपने साथ नैतिक (8) और एक अन्य युवक को बाइक पर बैठाकर गांव की ओर लौट रहे थे। जैसे ही वे जहांगीरपुरा के पास रपटे पर पहुंचे, एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रामचरण और मासूम नैतिक की वहीं मौत हो गई। आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। हादसे में बाइक पर सवार एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्र यादव ने बताया कि ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हुई है। जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। पुलिस मामले में ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।