रोमांचकारी सफर पर निकले पर्यटक की मौत- हॉट एयर बैलून से गिरा नीचे

रोमांचकारी सफर पर निकले पर्यटक की मौत- हॉट एयर बैलून से गिरा नीचे

मुरादाबाद। हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटक स्थल मनाली में रोमांचकारी सफर पर निकले मुरादाबाद के अनिकेत की मौत हो गई है। हॉट एयर बैलून से वह नीचे गिर गया था।

मुरादाबाद के कुशालपुर के रहने वाले 24 वर्षीय अनिकेत की हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल मनाली में मौत हो गई है। हिमाचल प्रदेश के नजारे को देखने गया अनिकेत मंगलवार की शाम तकरीबन 5:00 बजे बाहंग क्षेत्र में रोमांचकारी सफर के लिए हॉट एयर बैलून पर सवार हुआ था।

जिस समय वह तकरीबन 80 फीट की ऊंचाई पर हवा में उड़ान भर रहा था तो अचानक से वह नीचे गिर गया। बैलून संचालक कर्मियों द्वारा नीचे गिरे अनिकेत को गंभीर हालत में मनाली के मिशन हॉस्पिटल में पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

इधर मुरादाबाद में जैसे ही परिजनों को अनिकेत की मौत की जानकारी मिली वैसे ही उनमें बुरी तरह से कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

पुलिस अब इस बात की जांच में जुट गई है कि आखिर यह हादसा हुआ कैसे हैं? इसमें किसकी लापरवाही थी और क्या इस दौरान सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखा गया था?

Next Story
epmty
epmty
Top