कूड़ा फेंकने से रोकने पर 3 लोगों ने तोड़ डाली प्रोफेसर की हड्डी और नाक

बेंगलुरु। गाड़ी में सवार होकर जा रहे लोगों को सड़क पर प्लास्टिक का कचरा फेंकने से रोकना प्रोफेसर को बुरी तरह से भारी पड़ गया। कूड़ा फेंकने से रोकने पर गुस्सा हुए तीनों व्यक्तियों ने प्रोफेसर के साथ मारपीट की और उनकी आंख के नीचे की हड्डी तथा नाक तोड़ डाली।
मंगलवार को बेंगलुरु के दयानंद सागर कॉलेज के एक प्रोफेसर अरविंदो गुप्ता के साथ तीन लोगों द्वारा मारपीट कर उनकी आंख के नीचे की हड्डी और नाक तोड़ने का मामला सामने आया है।
प्रोफेसर के मुताबिक मारपीट की यह घटना उस समय अंजाम दी गई जब सोमवार की शाम तकरीबन 4:00 बजे कार में सवार होकर जा रहे तीन लोगों ने गाड़ी के भीतर से प्लास्टिक के कप और अन्य कचरा सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया।
बाइक पर सवार होकर जा रहे प्रोफेसर ने जब गाड़ी से कूड़ा बाहर फेंक रहे लोगों को ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने प्रोफेसर को ओवरटेक किया और उनकी बाइक को रुकवा लिया।
बाइक के रुकते ही कार में से उतरे तीनों व्यक्तियों ने प्रोफेसर के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दो लोगों ने प्रोफेसर को पकड़ रखा था जबकि तीसरा उनके ऊपर मुक्के बरसा रहा था।
मुक्केबाजी से प्रोफेसर की आंख के नीचे की हड्डी टूट गई तथा नाक में फ्रैक्चर हो गया। मौके पर हो रही मारपीट को देखकर जमा हुए लोगों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह से प्रोफेसर को बचाया।
अस्पताल में भर्ती प्रोफेसर ने घटना के संबंध में वीडियो जारी कर कूडा फेंकने से रोकने पर मारपीट करते हुए फरार हुए लोगों की तलाश कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की डिमांड उठाई है।