टेंट कारोबारी का सबेरे से आग में धधक रहा गोदाम- बुलानी पड़ी सेना

टेंट कारोबारी का सबेरे से आग में धधक रहा गोदाम- बुलानी पड़ी सेना

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 के अंतर्गत टेंट सिटी बसाने वाले टेंट कारोबारी का गोदाम सवेरे से आग में धधक रहा है, भयंकर आग को बुझाने में लगे दमकल कर्मियों के शरीर पर तपिश की वजह से छाले पड़ रहे हैं। भयंकर आग पर काबू पाने के लिए अब सेना को बुलाया गया है।


शनिवार को संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान तंबूओं का शहर बसाने वाले लल्लू जी के गोदाम में सवेरे से लगी आग अभी तक काबू में नहीं आ सकी है। गोदाम में आग लगने से पहले तकरीबन 5 लाख बांस, बल्लियां, टेंट के पर्दे रजाइयां और गद्दे आदि रखे हुए थे, जिसके चलते गोदाम में लगी आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया था।

हालात ऐसे हुए कि गोदाम के भीतर रखे गए गैस सिलेंडर फटने लगे। आग की लपटें 3 किलोमीटर दूर से ही दिखाई देने लगी थी।


आग इतनी भयंकर है कि अब उसे बुझाने के लिए सेना को बुलाया गया है, फायर ब्रिगेड की डेढ़ दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर मौजूद है। इसके अलावा आग पर काबू पाने के लिए अब आसपास के जिलों से भी फायर टेंडर बुलवाए गए हैं।

गोदाम में लगी आग की तपिश इतनी अधिक है कि आग बुझाने में लगे दमकल कर्मियों के शरीर पर छाले पड़ने लगे हैं। पुलिस ने 2 किलोमीटर के क्षेत्र को सील करते हुए लोगों के गोदाम क्षेत्र में पहुंचने पर रोक लगा दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top