कार के परखच्चे उड़ाकर ट्रेलर खाई में पलटा- 5 लोगों के शव निकालने को...

कार के परखच्चे उड़ाकर ट्रेलर खाई में पलटा- 5 लोगों के शव निकालने को...

जयपुर। जमवारामगढ़ में हुए भयंकर हादसे में खाटू श्याम जा रहे श्रद्धालुओं की वरना गाड़ी में सामने से आए तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि कार को टक्कर मारने के बाद ट्रेलर खाई में गिरकर पलट गया। कार में फंसे पांच लोगों की लाश निकालने को पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।


रविवार की सवेरे रायसर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर- दोसा हाईवे पर हुए हादसे का शिकार हुआ लखनऊ का रहने वाला परिवार कार में सवार होकर खाटू श्याम जी धाम की तरफ जा रहा था।

जमवारामगढ़ इलाके के नेता वाला टोल के पास पहुंचते ही कार में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिससे वरना कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो पुरुष, दो महिलाएं तथा एक बच्चा कार में बुरी तरह से फंस गया।

कार और ट्रेलर के बीच हुई आमने-सामने की यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुआ ट्रेलर सड़क किनारे बनी खाई में जाकर पलट गया।


हादसे की जानकारी मिलते ही रायसर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर जमा हुए स्थानीय लोगों की सहायता से क्षतिग्रस्त हुई कार में फंसे लोगों को गाड़ी को काटकर बाहर निकाले। शवों को निकालने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

अस्पताल ले जाएं गए पांचो लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का मानना है कि ओवरटेक करने के चक्कर में यह बड़ा जानलेवा हादसा हुआ है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top