सिर पर बंधा गमछा पट्टे में आया- थ्रेसर में काट दी किसान की कुटी

सिर पर बंधा गमछा पट्टे में आया- थ्रेसर में काट दी किसान की कुटी

सवाई माधोपुर। थ्रेसर मशीन की चपेट में आए किसान के टुकड़े-टुकड़े हो गए हैं। मशीन में बुरी तरह से फंसे किसान के शरीर के टुकड़ों को निकालने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। ऊपर से मशीन खोलकर एक-एक टुकड़े को इकट्ठा कर पोटली में बांधा गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पोटली में बंधे किसान के टुकड़े पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

शुक्रवार को मलारना डूंगर के थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया है कि थाना क्षेत्र के बाढ़ बरियारा गांव में रहने वाले भरत लाल के खेत पर थ्रेसर मशीन से गेहूं की कटाई चल रही थी। गांव के ही रहने वाले 45 वर्षीय किसान घनश्याम भी अपने गेहूं की कटाई करवाने के लिए वहां पर आए हुए थे।

रात के समय थ्रेसर पर चल रही गेहूं की कटाई के दौरान घनश्याम के सिर पर बंधा गमछा अचानक थ्रेसर मशीन के पट्टे में फंस गया, जिसके चलते पटटे ने गमछे के साथ एक ही झटके में घनश्याम को भी अपनी तरफ खींच लिया।

इस दौरान घनश्याम का शरीर थ्रेसर मशीन में चला गया, मौके पर मौजूद इससे पहले की कुछ समझ पाते उस वक्त तक मशीन में फंसे घनश्याम के टुकड़े-टुकड़े हो चुके थे।


गांव वालों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने देखा कि मशीन के अंदर बॉडी के टुकड़े फंसे हुए हैं, जिसने भी इस मंजर को देखा उसके बुरी तरह से रोंगटे खड़े हो गए।

मशीन को खोलकर भीतर से किसान के एक-एक टुकड़े को इकट्ठा किया गया और उसे एक पोटली में बांधकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

थाना प्रभारी ने बताया है कि पोस्टमार्टम की औपचारिकता के बाद किसान के टुकड़ों में विभाजित हुए शव को दामाद और बेटी के हवाले कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top