AC के शॉर्ट सर्किट् से धू धू करके आग में जल गई लाइब्रेरी- मची....

AC के शॉर्ट सर्किट् से धू धू करके आग में जल गई लाइब्रेरी- मची....

लखनऊ। राजधानी में एसी के भीतर हुए शार्ट सर्किट से लगी आग में जली लाइब्रेरी के अंदर का सारा सामान राख हो गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने आग बुझाने की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया है।

रविवार को राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर के ए- ब्लॉक में स्थित स्प्रेडिंग स्माइल डेंटल क्लीनिक के ऊपर स्थापित की गई लाइब्रेरी के भीतर से स्थानीय लोगों ने धुंआ निकलते हुए देखकर फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी।


सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने हौज पाइप के माध्यम से लाइब्रेरी में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। तकरीबन आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मी आग पर पूरी तरह से काबू पाने में कामयाब हुए।

लेकिन उस समय तक लाइब्रेरी के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आरंभिक जांच में आग लगने की वजह एसी में शॉर्ट सर्किट होना पाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top