पति बोला, पत्नी किसी और से करती है प्यार, करा दूंगा दोनों की शादी

गोरखपुर। अक्सर देखा जाता है कि पति और पत्नी के बीच किसी से तीसरे इंसान से बात करने या किसी संदेह को लेकर विवाद उत्पन्न हो जाता है। एक ऐसा ही मामला गोरखपुर से सामने आया है, जहां पर पति और पत्नी के बीच विवाद इतना बढा कि पति ने थाने पहुंचकर कह दिया कि अगर उसकी पत्नी चाहती है किसी और से शादी करना तो वह उसकी दूसरी शादी कराने के लिये तैयार है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना खजनी इलाके की उनवल चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले गांव में निवासी करने वाले युवक की शादी चार साल पहले हुई थी, जिससे उसकी ढाई साल की एक बेटी भी है। पति का आरोप है कि शादी से पहले से उसकी पत्नी का किसी और से सम्बंध है। उसे लगा कि शादी के बाद सब ठीक हो जायेगा लेकिन जब वह विदेश चला गया तो पत्नी दूसरो से वीडियो कॉल, चैटिंग करने लगी। इसका संदेह होने पर पति अचानकर घर आया और मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और मैसेज चेक किये तो उसमे अश्लील चैटिंग मिली। इसे लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट की स्थिति पैदा हो गई।
इसके पश्चात युवक थाने पहुंचा और पुलिस से शिकायत की। वहीं पत्नी भी पहुंच गई। इस दौरान पत्नी ने पुलिस से कहा कि पति उसके साथ मारपीट करता है और संदेह करता है। उसके पति ने कहा कि उसकी पत्नी किसी और के साथ रहना चाहती है तो वह उसे छोड देगा और उसकी दूसरी शादी करा देगा।