बारात लेकर जा रहा दूल्हा चलती कार से उतरकर मालगाड़ी के आगे कूदा

बारात लेकर जा रहा दूल्हा चलती कार से उतरकर मालगाड़ी के आगे कूदा

अमेठी। बारात लेकर जा रहे दूल्हे ने चलती कार से उतरकर मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर की मौत हो गई। अचानक हुए सुसाइड के इस हादसे से दो परिवारों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र के सूची चौराहे इलाके का रहने वाला 30 वर्षीय रवि कुमार मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र के नवापुर गांव में निश्चित हुई शादी के लिए बारात लेकर जा रहा था। जिस समय बारात गौरीगंज कस्बे के सेठा चौराहे पर पहुंची, उसी समय गाड़ी में सवार होकर दुल्हन लेने के लिए जा रहा दूल्हा रवि कुमार गाड़ी से उतर कर फरार हो गया।

परिजन काफी देर तक वापस लौटने के लिए उसे फोन करते रहे, परंतु रवि उन्हें अलग-अलग जगह होना बताते हुए गुमराह करता रहा।

इसी दौरान प्रतापगढ़ से लखनऊ जाने वाली ट्रेन में सवार हुआ रवि कुमार बनी रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। जहां रेलगाड़ी से उतरने के बाद वह प्रतापगढ़ लखनऊ रूट पर जा रही मालगाड़ी के सामने खड़ा हो गया।

लोको पायलट ने ट्रैक से हटाने के लिए उसे होरन भी दिए, लेकिन वह ट्रैक पर ही खड़ा रहा। इसी दौरान ट्रैक पर आई रेल गाड़ी की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।

लोको पायलट ने घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी, पॉइंटमेंन चंद्र कुमार ने गौरीगंज रेलवे स्टेशन को घटना से अवगत कराया। रवि कुमार की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।

रवि कुमार के सुसाइड का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top