दोस्तों के साथ घूमने निकली एयर होस्टेस की कार नहर में गिरी- मौके पर..

दोस्तों के साथ घूमने निकली एयर होस्टेस की कार नहर में गिरी- मौके पर..

भोपाल। दोस्तों के साथ सैर सपाटा करने के लिए निकली एयर इंडिया की एयर होस्टेस की कार सामने अचानक आई गाय को बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर नहर के भीतर जा गिरी। इस हादसे में एयर होस्टेस की मौत हो गई है।

भोपाल में हुए एक बड़े हादसे में सड़क पर दौड़ रही तेज रफ्तार कार नियंत्रित होकर कोलार नहर में गिर गई है। इस हादसे में एयर इंडिया की 21 वर्षीया एयर होस्टेस हर्षित शर्मा की मौत हो गई है। वह अपने दो मित्रों के साथ घूमने के लिए निकली थी।

हादसे के समय गाड़ी चलाने वाले एयर होस्टेस के दोस्त जय ने बताया है कि बृहस्पतिवार की देर रात सड़क पर गाड़ी के दौड़ते समय अचानक गाय आ गई थी जिसे बचाने की कोशिश में बेकाबू हुई कार कोलार नहर के भीतर जा गिरी।


हादसा होते ही मौके पर जमा हुए लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के भीतर फंसी हर्षिता एवं उसके दोस्तों को बाहर निकाला।

शुक्रवार की सवेरे हर्षिता की मौत हो गई है। इस हादसे में हर्षिता के दोस्तों को मामूली चोट आई है। पुलिस ने गाड़ी चला रहे जय के खिलाफ लापरवाही के साथ वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज किया है।

हर्षिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मुकदमे में अन्य धाराये भी बढ़ाई जा सकती है।

Next Story
epmty
epmty
Top