हाईवे पर खड़ी लोडेड ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई कार- उडे परखच्चे

हाईवे पर खड़ी लोडेड ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई कार- उडे परखच्चे

लखनऊ। सड़क पर खड़े किए जाने वाले वाहन लगातार हादसों का कारण बनते हुए लोगों की जान लेकर जा रहे हैं। सड़क पर खड़ी माल लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। हाईवे पर हुए इस हादसे में बाप बेटे की मौत हो गई है। घायल हुए तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के लखनऊ- सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवरी रुखारा गांव की रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़ी की गई माल लदी ट्रैक्टर ट्राली से सड़क पर फर्राटा भरती हुई आ रही तेज रफ्तार अर्टिगा टकरा गई।

हादसा होते ही जोरदार धमाका हुआ और अर्टिगा के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बरेली के पार्क लाइट थाना सुभाष नगर के रहने वाले विकास चंद्र हजेला और उनके बेटे गौरव हजेला की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में घायल हुए तीन अन्य लोगों को स्थानीय व्यक्तियों की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मृतक गौरव की पत्नी प्राची और बेटे अयान को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने मृतकों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top