आतंकी का दावा- अजनाला थाने में सवेरे हुआ ग्रेनेड अटैक? ली जिम्मेदारी

अमृतसर। पंजाब के भीतर हाल ही में हुए ग्रेनेड अटैक के मामलों के मास्टर माइंड बब्बर खालसा इंटरनेशनल के खालिस्तानी आतंकी के साथी ने सोशल मीडिया पर दावा करते हुए कहा है कि आज अमृतसर में एक और ग्रेनेड अटैक किया गया है। आतंकी के इस दावे को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने बम धमाके से साफ इनकार किया है।

शुक्रवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल के खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया के साथी जीवन फौजी द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल की गई पोस्ट में दावा किया गया है कि पंजाब में पिछले दिनों हुए ग्रेनेड अटैक के बाद शुक्रवार को अमृतसर के अजनाला थाने में बम धमाका किया गया है।
हरप्रीत सिंह का दावा है कि यह धमाका सवेरे के समय तकरीबन 6:30 बजे अंजाम दिया गया है। वायरल की गई फोर्ट में जीवन फौजी ने कहा है कि मैं जीवन फौजी अजनाला थाने में हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी लेता हूं।
उधर अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने आतंकी के दावे को झूठ का पुलिंदा बताते हुए अजनाला थाने में किसी तरह का धमाका होने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है।