मंदिर में की गई तोड़फोड़ के बाद गांव में बना तनाव- मरम्मत कराकर....

कुशीनगर। मंदिर में घुसे असामाजिक तत्वों ने घिनौनी वारदात को अंजाम देते हुए मंदिर में काली माता की पिंडी को खंडित कर दिया। सवेरे के समय जब गांव वालों को इस मामले की जानकारी हुई तो बड़ी संख्या में जमा हुए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मरम्मत कराकर फिलहाल स्थिति को नियंत्रित किया है।
जनपद कुशीनगर के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के डिबनी बजरंगवा पुलिस चौकी क्षेत्र के परासोली बुजुर्ग के टोला कपिल सभा गांव में रविवार की रात किसी समय काली माता के मंदिर में घुसे असामाजिक तत्वों ने मां दुर्गा की पिंडी को खंडित कर दिया।
असामाजिक तत्वों की इस घिनौनी करतूत का गांव वालों को सोमवार की सवेरे उस समय पता चला जब रोजाना की तरह श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे और उन्होंने पिंडी को क्षतिग्रस्त हुए पाया।
इस घटना से बुरी तरह आक्रोशित हुए ग्रामीण बड़ी संख्या में घटना स्थल पर जमा हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
घटना की सूचना मिलने के बाद थाना और चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालातों को नियंत्रण में करते हुए राजमिस्त्री को बुलाकर तत्काल क्षतिग्रस्त की गई पिंडी की मरम्मत करवाई।
ग्रामीणों ने पिंडी को क्षतिग्रस्त करके फरार हुए बदमाशों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई किए जाने की डिमांड की है।
गांव वालों का कहना है कि पिंडी की केवल मरम्मत कराने से समस्या का समाधान नहीं होगा, बल्कि असामाजिक तत्वों का पकड़ा जाना जरूरी है।
पुलिस ने ग्रामीणों को शांत रहने की अपील करते हुए फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में होना बताया है।