तहव्वुर राणा की सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी- जांच के बाद ही..

तहव्वुर राणा की सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी- जांच के बाद ही..

शिमला। अमेरिका से प्रत्यर्पित करके लाये गए आतंकी तहव्वुर राणा के नाम पर मंडी के डीसी दफ्तर के बाद अब हिमाचल सचिवालय के मुख्य सचिव के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने सचिवालय में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता करते हुए जांच के बाद ही लोगों को भीतर एंट्री दी जा रही है।

बृहस्पतिवार को मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बताया है कि दफ्तर में दो ईमेल प्राप्त हुई है, एक ईमेल मुख्य सचिव दफ्तर तथा दूसरा ईमेल मंडी डीसी दफ्तर को मिला है।

दोनों की भाषा एक समान है। ईमेल में तमिलनाडु की किसी घटना का जिक्र करते हुए सचिवालय को बम से उड़ाने की बात कही गई है।

मुख्य सचिव ने बताया है कि ईमेल मिलने के बाद मुख्य सचिवालय दफ्तर की जांच करवाई गई है, सुरक्षा एजेंसियों को जांच के दौरान कोई संदिग्ध चीज तो नहीं मिली है फिर भी मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि ईमेल कहां से मिला? इसका पता लगाने के लिए अगर जरूरत पड़ेगी तो केंद्रीय जांच एजेंसियों का भी सहयोग लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बीते दिन मंडी डीसी दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, इसका ईमेल मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा के नाम से भेजा गया है।

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ईमेल फर्जी आईडी से प्रोक्सी सर्वर के माध्यम से भेजी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top